Shimron Hetmyer and Marcus Stoinis were dismissed by Karthik Tyagi and Rahul Tewatia, respectively after both of them provided a lot of entertainment. Shreyas Iyer was run out for 22 after Jofra Archer dismissed Shikhar Dhawan in his first over and then stopped a rampaging Prithvi Shaw on his tracks. Steve Smith won the toss and decided that Rajasthan Royals will bowl first against Delhi Capitals in Sharjah in their Indian Premier League match. Andrew Tye was handed his Royals debut.
पृथ्वी शॉ, जब इन्होने करियर शुरू किया तो लोग पृथ्वी को सहवाग कहने लगे तो कोई सचिन तेंदुलकर कहने लगा. सहवाग की तरह पहली गेंद से हिट करना शुरू कर देते हैं. कभी भी किसी गेंदबाज से डरते हुए पृथ्वी शॉ को नहीं देखा है. और आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब पावरप्ले के शुरूआती ओवरों में ही पृथ्वी शॉ ने वरुण आरोन की गेंद पर एक शानदार अच्छा लगाया. बात छक्के की नहीं है, पर जिस आत्मविश्वास से पृथ्वी शॉ ने गेंद को हिट किया था, वो लाजवाब था. प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट्स और हिम्मत लाजवाब. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज वरुण आरोन गेंदबाजी कर रहे थे.
#PrithviShaw #RRvsDC #IPL2020